मुख्यमंत्री ने कहा बेटी बोझ नहीं, वरदान बने,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़गांव, जिला कटनी में #विकास_पर्व के अवसर पर लाड़ली बहना सम्मेलन” में आमसभा को संबोधित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मेरी बहनों, तुमने फूलों की वर्षा करके मेरा स्वागत किया है, मेरा संकल्प है कि तुम्हारी जिंदगी में काँटे नहीं रहने दूँगा। बेटी बोझ नहीं, वरदान बने, इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले “लाड़ली लक्ष्मी” योजना बनाई।बहनें आगे बढ़ सकें, चुनाव लड़ सकें, इसके लिए हमने प्रदेश में होने वाले सभी चुनावों में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दीं।मुख्यमंत्री ने कहा आज का दिन बड़गांव के लिए ऐतिहासिक है… ₹313 करोड़ 23 लाख की 4 नवीन योजनाओं का भूमिपूजन हुआ है। मेरी बहनों, अब आपको हैंडपंप और कुएं पर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। हम पाइप लाइन बिछाकर, घर पर टोंटी वाला नल लगा कर पीने का पानी पहुंचा रहे हैं।अब बहनों को पानी भरने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, पानी सीधा घर तक आएगा।कटनी जिले के 159 गांव लाभान्वित होंगे।