मुख्यमंत्री ने कहा महिलाओं की प्रगति ,उन्नति, सशक्तिकरण मेरी जिंदगी का उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट के मलाजखण्ड में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ एवं ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार’ पत्र वितरण कार्यक्रम में लगभग ₹208 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा एक समय था, जब मध्यप्रदेश की धरती पर 1 हजार बेटों पर केवल 911 बेटियां जन्म ले रहीं थी,मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मध्यप्रदेश में इस समय 45 प्रतिशत संपत्ति की रजिस्ट्री बहनों के नाम पर हो रही है।
महिलाओं की प्रगति और उन्नति, इनका सशक्तिकरण मेरी जिंदगी का उद्देश्य है।
कांग्रेस ने मेरी बहनों से प्रसूति सहायता के ₹16 हजार और बैगा, भारिया, सहरिया बहनों से पोषण आहार के ₹1 हजार और बेटे-बेटियों से लैपटॉप छीनने का पाप किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा हमने तय कर दिया कि मध्यप्रदेश में अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिन्दी में करवायी जायेगी।
किसी भी जाति-समाज के बेटा-बेटी हों, सभी मेधावी विद्यार्थियों की फीस मामा भरवाएगा।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत मेरे युवा बेटा-बेटी काम सीखेंगे भी और कमायेंगे भी।