पंचायत चुनाव हारे प्रत्याशी ने पंच और सहायक सचिव को लाठी-डंडों से पीटा
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो
भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में हार से नाराज एक प्रत्याशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंच और सहायक सचिव पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। सीहोर जिले में चुनावी रंजिश का बदला लेते हुए मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीहोर जिले के ग्राम बरखेड़ा हसन से पंचायत चुनाव में राकेश राजपूत और हेमराज लोधी खड़े हुए थे। हाल ही में घोषित हुए नतीजों में राकेश राजपूत की जीत हुई। शुक्रवार को पंच राकेश राजपूत सहायक सचिव महेश लोधी और सोनू सेन के साथ पंचायत भवन में काम कर रहे थे। तभी हेमराज लोधी, सूरज सिंह लोधी और उसके बेटे लठी-डंडे लेकर पंचायत भवन में आ गए। हेमराज ने वहां गाली गलौज शुरू कर दी। मना करने पर तीनों ने राजेश को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए महेश से भी मारपीट कर दी। अहमदपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।