पार्षद की रिहाई के लिए समर्थकों ने दिया धरना, पुलिस पर लगाए बिना जांच किए गिरफ्तारी के आरोप

- शाजापुर में पार्षद की विजय रैली में देश विरोधी नारे लगे थे।
भोपाल। शाजापुर में एसडीपीआई के पार्षद की विजय रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के मामले में अब पार्षद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जेल में बंद एसडीपीआई पार्षद की रिहाई की मांग को लेकर आज उसके समर्थक धरने पर बैठ गए। साथ ही समर्थकों ने वाहन रैली निकालकर राज्यपाल के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा।
शाजापुर के वार्ड क्रमांक-12 से पार्षद पद का चुनाव जीतने वाले एसडीपीआई जिला अध्यक्ष और नवनिर्वाचित पार्षद हाफिज समीउल्ला खान ने 17 जुलाई को विजय रैली निकाली थी। रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई संगठनों के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने उक्त मामले में हाफिज समीउल्ला खान को गिरफ्तार किया था। साथ ही उसके पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उस पर एनएसए की कार्रवाई कर उसे शाजापुर जेल से उज्जैन जेल शिफ्ट कर दिया था। रविवार सुबह एसडीपीआई और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस प्रशासन पर बिना जांच किए समीउल्ला खान की गिरफ्तारी करने का आरोप लगाया। समर्थकों ने पार्षद की रिहाई के लिए राज्यपाल के नाम एडिशनल एसपी को लिखित आवेदन सौंपा है।