‘बेटा-बेटियों मैं तुम्हारे लिए मुख्यमंत्री नहीं, मामा हूं।CM शिवराज
शहडोल।मध्यप्रदेश के शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। रोड शो निकालने के बाद उन्होंने 7,800 टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी के लिए राशि वितरण की इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ₹11.62 करोड़ की लागत के धनपुरी से बम्होरी मार्ग, 27-27 करोड़ रुपये की लागत से जयसिंहनगर और बुढ़ार में सीएम राईज स्कूल और ₹31 करोड़ की लागत से बनने वाले कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहनगर का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं।मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ‘मेधावी विद्यार्थियों का एडमिशन उच्च शिक्षा के लिए किसी भी कॉलेज में हो, उसकी फीस बच्चों के माता-पिता नहीं भाजपा सरकार भरवाएगी। इस वर्ष हमने तय किया कि जो बच्चे अपने-अपने स्कूल में 12वीं में सबसे अधिक नंबर लाएंगे, उन्हें स्कूटी दी जाएगी। इसलिए आज हम बच्चों को स्कूटी दे रहे हैं।सीएम ने कहा कि ‘बेटा-बेटियों मैं तुम्हारे लिए मुख्यमंत्री नहीं, मामा हूं। मैं सरकार नहीं चलाता, परिवार चलाता हूं। भाजपा सरकार आने के बाद हमने तय किया कि बेटियां भी आगे पढ़े सकें, इसलिए उन्हें साइकिल दी। तुम्हारी पढ़ाई में कोई दिक्कत ना रहे इसलिए हम 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों को लैपटॉप दे रहे हैं। भाजपा सरकार प्राइवेट स्कूल से भी अच्छे, सर्व सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं।’मेरे बच्चों, पढ़ाई के बाद तुम्हारे रोजगार का इंतजाम भी कर दिया है। कल हमने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना लॉन्च की है।