गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड में गिरफ्तार बदमाशों का शॉट एनकाउंटर, CM ने कहा- जो अच्छे अफ़सर हों वही फ़ील्ड में रहें
गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी जिया और सोनू को कोर्ट ले जाते समय आरोपियों के भागने पर पुलिस को शॉट एनकाउंटर करना पड़ा। बता दें, बदमाशों ने स्टेरिंग को अनबैलेंस कर गाड़ी पलटने कि कोशिश की और हादसे के बाद भागने का प्रयास किया तभी पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा लेकिन बदमाश नहीं माने तो पुलिस ने पैर पर गोली चलाई।
वहीं गुना पुलिस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी को भी नसीहत देते हुए कहा कि जो अच्छे अफ़सर हों वहीं फ़ील्ड में रहें। जिनमें दम हो वही फील्ड में जाएं इस बारे में आप चर्चा करें।
वहीं SP राजेश मिश्रा का ने जानकारी देते हुए बताया कि गुना में दो आरोपी एनकाउंटर में मारे गये, दो आरोपी गिरफ़्तार, चार आरोपी मामले फ़रार है। घटना में जाँच जारी है फ़रार आरोपीयो की जंगलों में सर्चिंग जारी है।