शिवराज सरकार मिशन सेहत से सुधारेगी स्वास्थ्य सेवाओं की दशा
भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए शिवराज सरकार ने मिशन सेहत शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत प्राथमिक और जिला चिकित्सालय में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। यहां सभी चिकित्सालय भवनों और मशीनरी के मरम्मत के कार्य करवाए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने मिशन सेहत में किए जाने वाले कार्यों संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शासकीय भवनों के संधारण की वर्तमान व्यवस्था में अतिरिक्त प्रावधान करते हुए समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को उनकी रोगी कल्याण समितियों से मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत स्वास्थ्य संस्थाओं के भवनों की सामान्य मरम्मत, विशेष मरम्मत, मशीनरी के कार्य करवाए जाएंगे। सामान्य मरम्मत में भवनों की रंगाई-पुताई, पेंटिंग, दरवाजे-खिड़कियों की मरम्मत, टूटे हुए काँच बदलना, प्लास्टर का पेच वर्क, जलप्रवाह व्यवस्था दुरूस्त करना, विद्युत मरम्मत, भवन की फ्लोरिंग की मरम्मत और अस्पताल के मुख्य स्थानों पर साईनेज लगाने के कार्य शामिल हैं। राज्य स्तर से मरम्मत कार्यों की राशि तथा संबंधित चिकित्सालयों की रोगी कल्याण समिति के बैंक खाते की जानकारी के आधार पर जिलेवार बजट आवंटन किया जा रहा है।