बारिश को लेकर अलर्ट मोड में शिवराज सरकार, गृहमंत्री ने ली आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश में हो रही तेज बारिश के चलते शिवराज सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के हालात पर आपदा प्रबंधन समिति नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल स्थित होमगार्ड मुख्यालय पहुंचकर आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक ली।
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेने पहुंचे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्टेट कमांड सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरानडीजी होमगार्ड पवन जैन और एसीएस होमगार्ड डॉ राजेश राजौरा मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली। भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति में लोगों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किए गए हैं। साथ ही 96 क्विक रिस्पांस टीम काम कर रही हैं। सभी 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं।