खुद को हारता देख कमलनाथ आरोप लगाते हैं, कांग्रेस की हार सुनिश्चित है: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के पहले चरण के मतदान के बाद से कमलनाथ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेसी आरोप लगा रहे हैं कि वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटी गई। इस पर बीजेपी के दिग्गजों ने मुखर होकर पलटवार करना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जब भी कांग्रेस हारने लगती है तो अपने नाकामी छिपाने झूठे आरोप लगाती है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब भी कमलनाथ और कांग्रेसी चुनाव हारते हैं तो आरोप लगाने लगते हैं कि सरकारी मशीनरी का चुनाव में दुरूपयोग हो रहा है। अब यह शराब बांटने और सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की बात कह रहे हैं। पिछले 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद से अभी तक के चुनाव के बाद के कांग्रेसियों के बयान देख लीजिए। कांग्रेसी और कमलनाथ जब चुनाव हारने लगते हैं तो हर बार की तरह रटे रटाए बयान देने लगते हैं। अब कमलनाथ अधिकारियों को चेतवानी दे रहे हैं, इससे कांग्रेस की मानसिकता पता चलती है। इस चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। ईवीएम मशीनों की पूरी सुरक्षा की जा रही है लेकिन कांग्रेसी अपनी हार की बौखलाहट को ईवीएम की तरफ ट्रांसफर ना करें।
कमलनाथ और राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं: नरोत्तम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमें किसी की पूजा-पाठ से आपत्ति नहीं है, लेकिन यह बात भी स्पष्ट है कि कमलनाथ केवल चुनाव के समय ही मंदिर जाते हैं। चुनावों में यह और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता खुद को पूजा करते हुए दिखाते हैं। ये लोग इच्छाधारी हिंदू हैं।