ई व्ही एम मशीन का सेकंड रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न

नगर निगम आम निर्वाचन 2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक राजेश जैन रिटायर्ड आई ए एस , कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में ईवीएम मशीन का सेकंड रेंडमाइजेशन किया गया।
इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। ई व्ही एम मशीन के सेकंड रेंडमाइजेशन के बाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान केंद्र के आधार पर मशीनों का चिन्हांकन हो जायेगा और उसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम से मशीनों को निकलकर प्रत्याशियों की सूची लगाने का काम शुरू होगा। इसकी जानकारी सभी प्रत्याशियों को भी दी जाएगी ।