संत शिरोमणि रविदास जी ने सामाजिक समरसता से भारत को एक किया : विष्णुदत्त शर्मा
विजयराघवगढ़ के बुजबुजा में संत समागम महाकुंभ में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष
कटनी। पूज्य संत रविदास जी ने भेदभाव और छुआछूत जैसी कुरीतियों के विपरीत समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदैव सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया। उनका सामाजिक समरसता और समानता का संदेश सदैव हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। संत शिरोमणि रविदास जी ने सामाजिक समरसता से भारत को एक किया। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प के आधार पर देश को विकास पथ पर आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को संत रविदास जी की जयंती पर कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम बुजबुजा में आयोजित संत समागम महाकुंभ को संबोधित करते हुए कही। संत समागम महाकुंभ में प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित संतजनों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया।
8 फरवरी को सागर में आयोजित होगा संत रविदास महाकुंभ
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि संत रविदास जी की जयंती पर आज संत समागम महाकुंभ में संतो का आशीर्वाद और वाल्मिकी समाज के हजारों लोगों का स्नेह मुझे प्राप्त हुआ है, उसका सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित संतो को प्रणाम करते हुए कहा कि संत रविदास जी ने जिस तरह से समाज को आशीर्वाद दिया, आज संतों के इसी आशीर्वाद की जरूरत संपूर्ण समाज को है। उन्होंने कहा कि भारत पर हजारों बार आक्रमण हुए, भारत को अस्थिर करने के प्रयास हुए, लेकिन हमारे महापुरूषों, संतजनों और महात्माओं के सामाजिक समरसता के प्रयासों से विधर्मियों के सारे प्रयास विफल हुए। संत रविदास जी भी उन संतां में शामिल हैं, जिन्होंने ’हम सब एक हैं’ के विचार पर देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार आज प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में रविदास जयंती हर्षोल्लास से मना रही है और मुझे बताते हुए गर्व है कि हमारी सरकार आगामी 8 फरवरी को सागर में संत रविदास महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है।
भाजपा सरकार ने संत रविदास जी के सम्मान में संकल्प के साथ कार्य किया : सुमित्रा वाल्मिक
पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मिक ने संत समागम महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आगे लाने का काम किया। केंद्र और राज्य सरकार ने संत रविदास जी के सम्मान में सदैव संकल्प के साथ कार्य किए। दलित, पिछड़े एवं शोषित वर्गों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार संकल्पि हैं। संत समागम महाकुंभ को अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव, पार्टी जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन एवं विधायक श्री सत्येंद्र पाठक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में वाल्मीक समाज के संतजन व समाजजन उपस्थित थे।