Russia-Ukraine War : यूक्रेन का रूस पर जवाबी हमला, कहा- कोई दहशत नहीं है हम मज़बूत हैं
टेलीविजन प्रसारण मे रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अलगाववादियों पर हमला कर रहे यूक्रेनी सैनिको से आग्रह किया है, “वे अपने हथियार वापस डाल दे और वापस चले जाए“। पुतिन ने अन्य यूक्रेन समर्थित देशो को चेतावनी भी दी कि अगर कोई राष्ट्र इसमें शामिल होते है तो उसके परिणाम बुरे होंगे। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि वह यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहते है। उनका उद्देश्य यूक्रेनी सैन्य ठिकानो को नष्ट करना हैं। जिसमें नागरिकों को किसी प्रकार का संकट नहीं है।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वीड़ियो संदेश किया जारी
यूक्रेन ने अपने रिटायर्ड सैनिको को भी टेरिटोरियल डिफेंस यूनिट में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया और हमले के चलते यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए एक वीड़ियो संदेश में कहा है कि पुतिन ने यूक्रेन पर पूरी तरह से हमला कर दिया है जिसके चलते पूरे यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू कर दिया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया ट्वीट
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने सैनिको का आह्वान करते हुए कहा, “कोई दहशत नहीं है। हम मज़बूत हैं। हर बात के लिए तैयार हैं। हम हर किसी को हराएँगे, क्योंकि हम यूक्रेनी हैं।” राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए आगे जेलेंस्की ने कहा कि रूस की कार्रवाई यूक्रेन की अखण्डता और संप्रभुता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं अभी भी पहले जैसी ही हैं और बनी रहेंगी क्योंकि रूस के बयानों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है।
कहाँ हुए हमले
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने वीडियो बयान में बताया कि रूस ने यूक्रेनी सेना के बुनियादी ढाँचे और उनकी सीमा पर तैनात यूनिटों पर हमला किया है। अधिकारियों ने कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ के अलावा निप्रो और खार्कीव में सेना मुख्यालयों, हवाई पट्टियों और सैन्य वेयर हाउसों पर हमले हुए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस ने उनकी सीमा पर लगभग दो लाख सैनिकों और हजारों बख्तरबंद गाड़ियो को तैनात कर दिया । अभी तक 40 यूक्रेनी सैनिको के मारे जाने के दावे किये जा रहे है।