15 जून से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा
भोपाल- मप्र के युवाओं के लिए खुशखबरी वाली खबर, मध्य प्रदेश सरकार की नवीन योजना जो कहीं ना कहीं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर साबित हो सकती है। इस योजना की शुरुआत 15 जून से प्रारंभ हो रही है जिसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा इसके बाद 30 जून के बाद इस योजना का लाभ युवाओं को मिलने लग सकता है। 15 जून से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे युवा,31 जुलाई से युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग। भोपाल में ITI-रोजगार विभाग में पंजीकृत युवाओं से संपर्क करेंगे अफसर,युवाओं को बताएंगे योजना के फायदे।
जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत 42 क्षेत्र की उद्योग और सेवा प्रदत्त कंपनियां देंगी ट्रेनिंग। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को योजना से जोड़ना सरकार का होगा फोकस।