राज्यसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, MP की दो सीटों पर चुनाव
चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे। बता दें, इसके लिए प्रत्याशी 30 मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की तीन सीट और छत्तीसगढ़ की 2 सीटें चुनाव में शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। 10 जून को शाम 5 बजे के बाद मतों की गणना होगी। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं. दो बीजेपी के संपतिय उइके और एमजे अकबर और कांग्रेस के विवेक तन्खा का कार्यकाल पूरा हो गया है।
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से आम नागरिक वोटिंग करते हैं। यानी जनता के चुने गए प्रतिनिधि विधायक ही इस वोटिंग में भाग ले सकते हैं। राज्यसभा उच्च सदन होता है जबकि लोकसभा निम्न सदन हैं। लोकसभा सांसद का कार्यकाल पांच साल का होता है. जबकि राज्यसभा सांसद का कार्यकाल 6 साल का होता है।