राहुल गांधी को भारत जोड़ो पद यात्रा नहीं, पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए: नरोत्तम मिश्रा

- गृहमंत्री का कहना: यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी की यात्रा में कमलनाथ कितनी देर साथ रहेंगे
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी द्वारा निकाले जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की जगह पश्चाताप यात्रा निकालने की सलाह दी है। उनका कहना है कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश की धरती पर 10 दिन में 2 लाख रूपए तक का कर्जा माफ करने का जो झूठ बोल कर गए थे उसके लिए उन्हें पश्चाताप करना चाहिए मध्यप्रदेश की धरती पर लौट कर।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी तो कह कर गए थे कि 10 दिन में 2 लाख रूपए तक का किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। 15 माह बीत गए लेकिन कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जा माफी नहीं किया, अगर किसी का कर्ज माफ किया हो तो उसे भी अपने साथ पदयात्रा में शामिल कर लें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र दृष्टि पत्र में बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन एक को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया,15 महीने में एक भी नौकरियां नहीं निकाली।
कितनी देर यात्रा में साथ रहेंगे कमलनाथ?: नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह देखना भी दिलचस्प होगा कि 16-17 दिनों में कमलनाथ कितनी देर राहुल गांधी के साथ रहते हैं। राहुल गांधी जल्द ही कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रहे हैं। 7 सितंबर से शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन और इंदौर संभाग से भी गुजरेगी। बताया जा रहा है कि एमपी में इस यात्रा के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विधायक जीतू पटवारी समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के कंधों पर रहेगी।