राष्ट्रपति चुनाव की हुई घोषणा, 18 जुलाई को होगा चुनाव
नईदिल्ली। देश के राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा हुई। 24 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होगा। राज्यसभा, लोकसभा के सांसद, ओर विधान परिषद के सदस्य, विधायक इसमें मतदान करेंगे। वोट देने के लिए पसन्द के अनुरूप 1,2,3 लिखना होगा वरना वोट रद्द हो जाएगा। 15 जून को अधिसूचना जारी होगी। 29 जून को नामांकन की अंतिम तारीख है। 18 जुलाई को चुनाव होगा। 21 जुलाई को परिणाम की घोषणा होगी। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर पाएंगे। राष्ट्रपति चुनाव में 4809 वोटर, संसद और विधानसभा में वोट डाले जाएंगे।