प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद किया, मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की बनिता दास,हरदा के अनुज जैन और इंदौर के अवि शर्मा से संवाद के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के बच्चों और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की दिल खोलकर प्रशंसा की।
इंदौर के अवि शर्मा से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बाल्यकाल की घटना का जिक्र करते हुये कहा कि लगभग 45- 50 साल पुरानी बात है,वे बहुत छोटी थी, तब वे व्याख्यान करती थीं गुजरात के अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में उनका व्याख्यान था, अखबार में बहुत चर्चा होती थी, मैं हैरान था जिस प्रकार छोटी उम्र में वे धारा प्रवाह वक्तव्य देती थीं संस्कृत बोलती थीं,चौपाइयां गाती थीं, शास्त्रों का सटीक उल्लेख करतीं थी, मैं बहुत प्रभावित हुआ था तब उनकी आयु बहुत छोटी थी।
आगे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में शायद ऐसी कोई ताकत है कि इस प्रकार के विद्वान लोग बचपन में ही तैयार हो जाते हैं, उन्होंने कहा कि बढ़े काम करने के लिये कोई उम्र छोटी नहीे होती है। आप जो भी करें उसे पूरा मन लगाकर करें और ये सोचकर करें कि मेरा काम कैसे देश को लाभ पहुंचा रहा है।