लाल किले पर पीएम मोदी ने 9वीं बार फहराया तिरंगा, बोले: भ्रष्टाचार का दीमक पूरे देश को बर्बाद कर रहा, इसे मिटाने के लिए जनता सहयोग करे
दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जनता से आवाह्न किया कि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने में आप सब मेरा सहयोग करें। साथ ही उन्होंने बताया कि परिवार वादी राजनीति केवल परिवार की भलाई के लिए होती है उसे देश से कोई लेना देना नहीं होता और इसलिए राजनीति का शुद्धिकरण करने के लिए देश और सामाजिक संस्थाओं को परिवार वादी मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए योग्यता के आधार पर देश को आगे ले जाने की ओर बढ़ना होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 9वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि भारत की जीवन शैली से दुनिया प्रभावित है। हमारी विरासत को दुनिया सराह रही है। देश में हर हाल में नारी का सम्मान जरूरी है, नारी के सम्मान में ही राष्ट्र का गौरव है। लालकिले पर 75 साल बाद मेड इन इंडिया तोप से सलामी दी गई, यह बहुत ही सुखद क्षण है। हमारी विरासत पर हम सबको गर्व होना चाहिए। जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी तो ऊंचा ऊंड़ेंगे। जब हम ऊंचा उड़ेंगे, तो हम विश्व को भी समाधान दे पाएंगे।
देश को लूटने वालों की संपत्तियां कर रहे जब्त
पीएम मोदी ने कहा कि किसी के पास रहने को जगह नहीं और किसी के पास चोरी का माल रखने की जगह नहीं है। बीते 8 सालों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर करते हुए हमने 2 लाख करोड़ रुपये की बचत की है। पहले यह रकम गलत हाथों में जाती थी। जो लोग पिछली सरकारों में बैंकों को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां जब्त की जा रही है। उन्हें वापस लाने के प्रयास हो रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कालखंड में हम कदम रख रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में देशवासी भी सहयोग करें।