दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से दहशत, कई स्कूल खाली कराए गए, सर्च ऑपरेशन जारी।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिनमें डीपीएस द्वारका भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, डीपीएस द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल मिला, जिसके बाद एहतियातन स्कूल को तत्काल खाली करवा लिया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी है।

साल 2024 से बार-बार मिल रही धमकियां
दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि, दिल्ली पब्लिक स्कूल के अलावा द्वारका के सेक्टर-4 स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और सेक्टर-10 में स्थित श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी, पिछले महीने राजधानी के कई स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं। साल 2024 में लगातार कई बार अलग-अलग स्कूलों को ईमेल और कॉल के जरिए बम की धमकी दी गई थी। पिछले साल जिन स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली थी, उनमें डीपीएस द्वारका के अलावा संस्कृति स्कूल, चाणक्यपुरी भी शामिल था। उस वक्त भी कॉल के बाद स्कूल को तत्काल खाली करवा लिया गया था।
तीन दिन में 10 धमकियां, दिल्ली के स्कूल बने निशाना
जुलाई महीने में ऐसे कई मामले सामने आए थे, जब दिल्ली के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को सुबह-सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस दौरान तीन दिनों के भीतर करीब 10 स्कूलों और एक कॉलेज को ऐसी धमकियां भेजी गई थीं। हालांकि, जांच के बाद ये सभी धमकियां झूठी साबित हुईं।