उदयपुर की घटना तालिबानी, लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम हुई कांग्रेस सरकारः विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल। उदयपुर में कुछ कट्टरपंथियों द्वारा दिनदहाड़े एक व्यक्ति का गला रेत दिए जाने की घटना तालिबानी हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। ऐसी नकारा सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में अगर जरा सी भी शर्म बाकी है, तो उन्हें तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उदयपुर की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कही।
शर्मा ने कहा कि धर्म को आधार बनाकर सरे बाजार किसी व्यक्ति का गला रेत दिया जाने की घटना मध्य युगीन बर्बरता की याद दिलाती है और ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में कतई स्वीकार नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिप्रिय नागरिकों को सुरक्षा देने में बुरी तरह असफल रही है। यही वजह है कि राजस्थान में लगातार सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हो रही हैं और गहलोत सरकार अंधी-बहरी बनकर बैठी हुई है। शर्मा ने कहा कि उदयपुर में जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, उसने भी कट्टरपंथियों से धमकियां मिलने के बाद सरकार से सुरक्षा मांगी थी, इसके बावजूद राजस्थान सरकार ने उसे सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। श्री शर्मा ने कहा कि इस घटना से साबित हो गया है कि राजस्थान की सरकार ने पूरे प्रदेश को कट्टरपंथियों की मर्जी पर छोड़ दिया है और वे जब, जहां, जैसा चाहें, करने के लिए स्वतंत्र हैं।