24 मई को हाथ ठेला लेकर निकलेंगे सीएम शिवराज, आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए एकत्रित करेंगे खिलौने
मध्य प्रदेश की आंगनवाड़ियों से जनता को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक अनूठी पहल करने जा रहे है। सीएम 24 मई को भोपाल में खिलौने एकत्रित करने के लिए हाथ ठेला लेकर निकलेंगे। वहीं सीएम शिवराज ने बताया कि मैं 24 मई को भोपाल में आंगनवाड़ी बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित करने निकलने वाला हूं। इसका उद्देश्य लोगों को जोड़ने का मिशन है।
सीएम ने कहा कि हमारे आंगनवाड़ी के बच्चे कुपोषित क्यों रहे। ये आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी नहीं है कि वह बच्चों को कुपोषण से मुक्त करें। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता आना चाहिए। मैंने अपने क्षेत्र के किसानों से आह्वान किया फसल आई है, आंगनवाड़ी में कुछ गेंहू दे दो और कई जगह लोगों ने आंगनवाड़ियां भर दी। किसी ने 50 किलो किसी ने 25 किलो। कोई कमी नहीं रही। सीएम ने कहा कि सरकार और पोषण आहर एक पक्ष है, लेकिन जनभागीदारी जुटाना और लोगों के मन में यह तड़प पैदा करना कि हमारे बच्चे कुपोषित नहीं रहेंगे यह दूसरा पक्ष है। और आंगनवाड़ी में जिन चीजों की जरूरत है कई जगह खिलौने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं खुद हाथ ठेला लेकर खिलौने एकत्रित करने निकलूंगा। यह जागरूकता पैदा करके लोगों को जोड़ने का प्रयास है। बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी गोद लेकर कुपोषण मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है साथ ही सीएम ने अपने कैबिनेट के मंत्री और फिर जनप्रतिनिधियों को आंगनवाड़ी गोद लेने की अपील की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि समाज की सहभागिता से हर काम सफल हो सकते है।