MP : छतरपुर के ढिगपुरा गांव में गाजे-बाजे के साथ चला ‘मामा का बुलडोजर’, अवैध निर्माण ध्वस्त
मध्यप्रदेश में मामा का बुलडोजर प्रतिदिन नई-नई कार्रवाई के साथ खबरों में बना हुआ है। जबलपुर में अवैध कब्जा हटाने के बाद अब छतरपुर जिले में भी बुलडोजर ने दस्तक दी है। बता दें, छतरपुर में महाराजपुर के ग्राम ढिगपुरा में अपराधी पप्पू राजा, अमर सिंह ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया था जिसे आज प्रशासन द्वारा गाजे-बाजे के साथ अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
दरअसल, छतरपुर कलेक्टर आफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा कि कुख्यात अपराधी की लगभग 15 लाख की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर। कलेक्टर संदीप जी आर एवं एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर हुई कार्यवाही महाराजपुर के ग्राम ढिगपुरा में कुख्यात अपराधी पप्पू राजा, अमर सिंह ने शासकीय भूमि पर मकान बना कर कब्जा किया था।
वीडियो में साफ आवाज आ रही है कि पूरे गाजे-बाजे के साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा ये कार्रवाई की जा रही है। वहीं गांव के लोग भी बड़ी तादात में इस कार्रवाई को देख रहे हैं। अवैध निर्माण को गाजे-बाजे के साथ राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बुल्डोजर से जमीदोंज कर दिया गया। इस दौरान कार्यवाही के दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी, एसडीओपी नौगांव, खजुराहो, तहसीलदार महाराजपुर एवं विभिन्न थानों के पुलिस बल उपस्थित रहा।
जबलपुर प्रशासन द्वारा हुई थी बड़ी कार्यवाही
आपको बता दें, इससे पहले माफिया विरोधी अभियान में आज जबलपुर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही कर करीब 23 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 13 करोड़ 80 लाख रूपये है।