MP : Sagar की आलीशान होटल पर चला मामा का बुल्डोजर, प्रशासन की सख्त कार्रवाई
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच सागर जिले में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देष पर जिले में भी बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जा रही है। इसकी शुरुआत गढ़ाकोटा से हुई है। जहां धारा 307 के आरोपियों रिंकू और पिंटू की आलीशान होटल पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, दोनों आरोपियों ने नवीन जैन नाम के व्यक्ति की 50 डिसमिल और 6 हजार स्कावयर फुट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपये से अधिक आंकी गई है।
बता दें, कि 3 दिन पहले वलवंत उर्फ रिंकू और लाखन उर्फ पिंटू नाम के दो आरोपियों ने गल्ला व्यापारी नवीन जैन के घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। गंभीर हालत में गल्ला व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी मामले में गढ़ाकोटा प्रशासन के द्वारा गढ़ाकोटा दमोह रोड पर बनी आरोपियों की आलीशान होटल पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने संदेश दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई अपराध करता है तो इस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी और बुलडोजर चलाया जाएगा। मौके पर रहली एसडीएम जितेन्द्र पटेल, तहसीलदार गढ़ाकोटा कुलदीप पाराषर, एसडीओ अनुराग पाण्डे, थाना प्रभारी रहली, थाना प्रभारी गढ़ाकोटा, नगर पालिका गढ़ाकोटा के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या पुलिस बल मौजूद रहा।