MP रोजगार : स्वामी विवेकानंद जयंती पर मध्यप्रदेश ने मनाया युवा दिवस, CM शिवराज ने की हितग्राहियों से बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि…स्वामी विवेकानंद जी के विचार हमें उत्साह से भर देते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य केवल हाड़-मांस का पुतला नहीं है। वह ईश्वर का अंश है, दुनिया में कोई ऐसा काम नहीं है जी वह न कर सके।दुनिया में जितने भी बड़े काम हुए हैं, उन्हें किसी न किसी इंसान ने ही किया है। हम लक्ष्य बनाएं और उस पर काम करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी।हमने 16 नवंबर से यह अभियान चालू किया था। लगभग सव पाँच लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। यह अद्भुत कार्यक्रम है।

मेरी बहनें जो आज यहां बैठी हैं, वो सफलता की उदाहरण हैं। इन्होंने कम पैसों में अपना काम शुरू किया और आज लखपति बन गई हैं।जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली चौथी बार, तब सबकुछ बंद हो गया था। प्रधानमंत्री जी ने हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने का मंत्र दिया। इसके लिए हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए हर परिवार को आत्मनिर्भर बनाना होगा। हमारा केवल एक ही लक्ष्य है – रोजगार देना! शासकीय क्षेत्रों में रोजगार मिलता रहे, यह हमारी कोशिश है, लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि हमारे बच्चे भी रोजगार दें।

जीवन की पूरी प्रकृति को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कविता के माध्यम से कह दिया

तू जो चाहे पर्वत पहाड़ों को फोड़ दे,

तू जो चाहे नदियों के मुख को भी मोड़ दे,

तू जो चाहे माटी से अमृत निचोड़ दे,

तू जो चाहे धरती को अम्बर से जोड़ दे,

अमर तेरे प्राण, मिला तुझको वरदान, तेरी आत्मा में स्वयं भगवान है रे।

CM चौहान ने PM मोदी को लेकर जानिए आज क्या कहा

21वीं सदी भारत की होगी, यह एक नरेंद्र ने कहा। दूसरे नरेंद्र इसे साकार करने का काम कर रहे हैं।आठ सूत्रीय नीति जो रोज़गारोन्मुखी शिक्षा नीति, जो प्रधानमंत्री जी ने बनाई है, उससे वैभवशाली भारत का निर्माण होगा।

प्रोफेशन कोर्स को बढ़ावा देCM शिवराज

पढ़ाई ऐसी हो जो हुनर पैदा करे। ऐसा कौशल दे दें, जिससे पढ़ने के बाद हमारी रोजी रोटी चालू हो जाए। कॉलेजों में व्यावसायिक शिक्षा मिले और प्लेसमेंट हो, इस पर काम हो।

योजनाओं के सफलता की बड़ी बात

ग्रामीण आजीविका मिशन की बहनें, स्वसहायता समूह की बहनों का अभिनंदन करता हूँ जो तरह-तरह के उत्पाद बना रही हैं। 12 लाख बहनों को 2,000 करोड़ से अधिक का बैंक लिंकेज प्रदान किया गया है।

मुझे कहते हुए गर्व है कि मध्यप्रदेश पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में नंबर वन है। हमने सीएम स्वनिधि योजना बनी है जिससे ग्रामीण पथ विक्रेताओं को भी लोन मिल रहा है।
हमने राशन आपके ग्राम योजना चालू की है जिसमें राशन गाँव-गाँव पहुंचेगा और गाड़ी भी किसी गरीब बेटे-बेटी की होगी, जिसे खरीदने में भी सरकार मदद करेगी।

CM शिवराज के भाषण की प्रमुख हाइलाइट्स

  • राज्य सरकार ने एक पोर्टल बनाया हैं,जिसमे रोजगार लेने वालों और रोजगार देने वालों को जोड़ा गया जिससे दोनों की जरूरत पूरी होगी।
  • हर महीने एक दिन रोजगार दिवस का कार्यक्रम करके बैंक को जोड़कर आजीविका देने का काम करेंगे।
  • कल-कारखाने और उद्योगों को खोलकर रोजगार देने का काम हो रहा है। मुझे खुशी है कि
  • कोरोना काल में भी लगातार लोग उद्योग खोलने के लिए आ रहे हैं। जो यहाँ फैक्ट्री लगाता है, उसे हम सस्ती जमीन देते हैं, ट्रेनिंग का पैसा देते हैं और कुछ समय तक वेतन का हिस्सा भी देते हैं जिससे हमारे बच्चों को रोजगार मिले।
  • प्रधानमंत्री जी ने हमें वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है। जब हमें अपने प्रदेश में ही सब मिल जाए, तो बाहर से क्यों खरीदना है। इसलिए हमारे लोकल के व्यवसाइयों को प्रोत्साहित करें।
  • प्रदेश के बच्चो के लिए खोला जाएगा इनक्यूबेशन सेंटर जहां आप अपने आइडिया पर काम करो,आर्थिक मदद राज्यसरकार देगी।
  • खनिज, सहकारिता, खेती के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा हैं। मध्यप्रदेश के शरबती गेहूं का आटा प्रसिद्ध है फल-सब्जी की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा हैं।
  • सरकारी क्षेत्र में लगातार भर्तियाँ चल रही हैं। बॅकलॉग के पदों की भर्तियाँ हो रही हैं।
  • लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाना, जिससे अधिक से अधिक रोजगार मिले।
  • रोजगार देने का काम यहीं नहीं रुकेगा, हम हर माह रोजगार दिवस मनाकर 1 लाख लोगों को रोजगार देंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us