MP: नगरीय निकाय चुनाव में शुरू हुई डर्टी पॉलिटिक्स, कांग्रेसी नेताओं को दी आत्महत्या की धमकी
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद सभी चुनावी पार्टियां तैयारी में जुट गईं हैं। लेकिन इसी बीच नगरीय निकाय चुनाव में डर्टी पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। और बात यहां तक आ गई कि पार्षद पद की टिकट के लिए आत्महत्या की धमकी दे डाली।
बता दें, भोपाल में शाहपुरा निवासी हुकुमचंद्र सौरईया ने कांग्रेसी नेताओं को धमकी भेजी है। उन्होंने एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा जिसमें भोपाल नगर निगम के वार्ड 48 से पार्षद पद के लिए टिकट की मांग की है। व्हाट्सएप मैसेज में लिखा कि 1999 में कांग्रेस से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा था। 218 वोट से मेरी हार हुई थी। 35 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूँ। वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े नेताओं की आपसी लड़ाई के चलते मेरा टिकट काटा जा रहा है। उन्होंने धमकी दी कि टिकट नहीं मिला तो मैं दो नेताओं के नाम लिख कर आत्महत्या कर लूंगा।