सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ग्रामीणों से संवाद करते हुए हर घर नल जल योजना पर बड़ा बयान दिया है। बता दें, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से जल जीवन मिशन में लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करते हुए कहा ”ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखकर मेरा मुख्यमंत्री बनना धन्य हो गया है”।
अब तक 45 लाख परिवारों को नल जल कनेक्शन से जोड़ा गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अभी तक 45 लाख परिवारों को नल जल कनेक्शन से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल मिलने से जहां जल जनित बीमारियां कम हुई है, वहीं महिलाओं को पानी की लाइन लगाने तथा पानी ढोने से मुक्ति तो मिली ही है, साथ ही श्रम एवं समय की भी बचत हो रही है। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने जल जीवन मिशन की प्रगति से अवगत कराया।
पहले गांव में पानी का कोई स्त्रोत नहीं था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम सतपिपलिया सरपंच मंगलेश वर्मा से ग्राम में नल से जल पहुंचने की जानकारी ली। साथ ही बताया कि ग्राम के समस्त घरों में जल जीवन मिशन के तहत पर्याप्त मात्रा में नल से पानी पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले गांव में पानी का कोई स्त्रोत नहीं था, तब ग्रामवासियों को कई किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता था। गांव के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए जल योजना समिति का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों से जलकर के रूप में हर महीने 100 रुपये की न्यूनतम राशि ली जाती है. मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम सतपिपलिया में कोविड की तीनों लहरों के पश्चात ग्राम में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर मंगलेश ने बताया कि सभी ग्रामवासियों ने पूरी गंभीरता से कोविड गाइडलाइन का पालन किया है। सतपिपलिया में 400 घर हैं और सभी घरों में नल कनेक्शन है।
भोपाल जिले के ग्राम बिलखिरिया की अनिता मालवीय ने बताया कि जब घर में नल नहीं लगे थे, तब उन्हें और गांव की अन्य बहनों को आधा-आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था. जल जीवन मिशन ने उनका जीवन बदल दिया है. अनूपपुर जिले के ग्राम हर्राटोला जनपद पंचायत से ममता चंद्रवंशी ने बताया कि उनके गांव के हर घर में नल से जल पहुंच रहा है. इससे पहले उन्हें घर से दूर कुआं या हैंडपंप से पानी लेने जाना पड़ता था. कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, भूपेन्द्र सिसोदिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.