MP : CM शिवराज आज देंगे 5 लाख हितग्राहियों को स्वरोजगार की सौगात, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में ऋण वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 5 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में राशि का वितरण करेंगे।
रोजगार दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झाबुआ, सीधी और भिण्ड जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे, साथ ही स्व-सहायता समूहों के “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में बने हल्दी उत्पाद का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान शहडोल में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी करेंगे।इस अवसर पर सीएम शिवराज जिले में लगभग 617.89 करोड़ विकास कार्यों के लिए सौगात देने वाले हैं, जिसमें शहडोल सिवरेज योजनान्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र शहडेाल में नल-जल निस्तारण कार्य, मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना नगर परिषद बुढार, बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, नव निर्मित इंजीनियरिंग महाविद्यालय का लोकार्पण, कन्या शिक्षा परिषद् बिरौड़ी भवन का लोकार्पण, कन्या शिक्षा परिषद कटकोना भवन का लोकार्पण, सर्किट हाउस के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण सहित कई अन्य कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।