MP : रीवा में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में CM शिवराज ने विकासकार्यों का किया लोकार्पण
रीवा के सिरमौर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में CM शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। वहां उन्होंने 222 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। वहाँ उन्होंने शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
पीएम मोदी का जताया आभार, भ्रम फैलाने वालों पर तंज
जनता को सम्बोधित करते हुए CM शिवराज बोले कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जिन्होंने कोरोना काल में दिन और रात, जी और जान से आपकी सेवा की। मैं पूरे दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन अपने वैज्ञानिकों से बनवा ली और वह वैक्सीन लगी इसलिए तीसरे लहर में उतना नुकसान नहीं हुआ। वैक्सीन के बारे में पहले कांग्रेसी और बाकी पार्टी ने काफी भ्रम फैलाए। वैक्सीन मत लगवा लेना यह मोदी वैक्सीन है लागवाओगे तो मर जाओगे। जनता वैक्सीन ना लगवाए यह भ्रम फैलाने की कोशिश करते रहे लेकिन, खुद अकेले में जाकर मोदी वैक्सीन लगवा कर आ गए। अगर आपको भाषण देने के लायक बचे हैं तो नरेंद्र मोदी जी के कारण बचे हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कारण बचे हैं।
सबका अपने घर का सपना पूरा होगा- CM
सीएम शिवराज ने कहा कि, आज रीवा का गेहूं पूरे देश में और विदेश में भी मंगाया जा रहा है। गरीब की जरूरत हमारे लिए पूरी करना सबसे पहले है। रीवा जिले में अब तक लगभग 84 हजार मकान गरीबों के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा चुके हैं। हमने फिर एक सर्वे करवाया है। सर्वे में रीवा जिले में 86 हजार परिवार निकले हैं उन्हें मकान बनाकर दिया जाएगा। 10 हजार करोड़ रुपया हमने गरीबों को मकान बनाने के लिए रखे हैं। इस साल दस लाख मकान बनाएंगे, तीन साल में मकान बनाकर देंगे, सबका अपने घर का सपना पूरा होगा।
सीएम ने जांच के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऊंचाई पर स्थित सिरमौर में भरपूर पानी है, लेकिन सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। मेरे किसान भाइयों-बहनों, मैंने आज निर्देश दे दिये हैं कि पानी को सिरमौर के खेतों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी जांच कर सिंचाई की व्यवस्था का इंतजाम किया जाये।
इस बार खुल कर होली मनाना- CM
सीएम शिवराज बोले कि, इस बार खुल कर होली मनाना, पूरे उत्साह से रंग खेलो, गुलाल खेलो। होली मनाएं, लेकिन शालीनता के साथ मनाएं।
मध्य प्रदेश में 41लाख लाडली लक्ष्मी बेटी हुईं
उन्होंने आगे कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में अब हर साल 2 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। लाडली लक्ष्मी बेटियों की कॉलेज की पढ़ाई की फीस भरवाई जाएगी उनका कैरियर और भविष्य कैसे बेहतर बने इसका इंतजाम करवाया जाएगा ताकि हमारी बेटियां आगे बढ़े। मेरी प्रार्थना है, अपने घर में बेटी का जन्म हो तो खूब खुशियां मनाएं और लक्ष्मी का कार्यक्रम करें।