MP : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर CM शिवराज ने दी महिलाओं को 300 करोड़ की बड़ी सौगात
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देवास में स्व-सहायता समूहों को 300 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिंकेज राशि का वितरण एवं पोषण आहार संयंत्र का हस्तांतरण कार्यक्रम किया गया।
MP में महिला सशक्तिकरण के अद्भुत प्रयास : जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए जो अद्भुत प्रयास किए जा रहे हैं, प्रशंसनीय हैं। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम को बधाई देता हूं। महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर परिवार ही नहीं समाज को भी मजबूत बनाएंगी। आगे कहा कि, प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश में स्व सहायता समूह से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं। मध्यप्रदेश में 3 लाख स्व सहायता समूह से 40 लाख महिलाओं का जुड़ना उनके सशक्तिकरण का प्रतीक है।
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में क्रांति आई है : CM
सीएम शिवराज ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने क्रांति की है। महिला सशक्तिकरण का नया इतिहास और अध्याय लिखा है तो आजीविका मिशन ने लिखा है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पीएम आवास के मकान भी महिलाओं के बहनों के नाम से करवाओ। रसोई गैस का कनेक्शन भी दो फ्री में राशन भी दो, आजीविका मिशन को मजबूत भी करो।एक अद्भुत काम हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया है। मध्यप्रदेश में अभी माननीय नड्डाजी लाडली लक्ष्मी बेटियों को प्रमाणपत्र दिए। बेटी लाडली लक्ष्मी है। आज मैं संक्षेप में नहीं जाना चाहता हूँ जब पैदा होने से लेकर अंतिम सांस तक मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरी सरकार को माँ, बहन और बेटी के साथ खड़ा कर दिया। बेटी पैदा हो तो लाडली लक्ष्मी, आज 41,00,000 से ज्यादा लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं और कल्पना यह थी कि बेटी पैदा हो तो लखपति हो।
सीएम ने दी लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी
लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में बताते हुए सीएम बोले कि आप सब लाडली लक्ष्मी योजना को जानती है। अब लाडली लक्ष्मी बेटियों को कॉलेज में एडमिशन लेने पर ₹25,000 और पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे। ताकि बेटी लगातार आगे बढ़ती रहे। बेटी पैदा हो तो लाडली लक्ष्मी। स्कूल जाए तो किताबें दूसरा गाँव जाए तो साइकिल।12वी में प्रथम श्रेणी में पास हो जाए तो गांव की बेटी कहलाये कॉलेज की पढ़ाई के लिए हर साल ।₹5000 और पाए,कॉलेज की पढ़ाई की भी मेधावी जितनी बेटियां हैं, आज अपनी सब बहनों से मैं कहना चाहता हूँ अगर उनका एडमिशन मेडिकल कॉलेज में होगा, इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा, आईआईटी, आईआईएम में होगा तो फीस भरना एक समस्या थी। उनकी फीस भी हम उनके मम्मी पापा नहीं भरवाएंगे।उनका मामा शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की सरकार भरवाएगी। हमने कोई कसर नहीं छोड़ी।बेटियों को सशक्त करने में और बड़ी हो जाए तो शादी की चिंता भी नहीं करते। अरे कोरोना में 2 साल शादी नहीं कर पाए। लेकिन अब अप्रैल के महीने से धूमधाम से बेटियों की शादी की जाएगी और आजीविका मिशन भी सामने आएगा तो बेटियों की शादी भी होगी।
महिलाओं के लिए बड़े तोहफ़े
महिलाओं के लिए बड़े तोहफे देते हुए सीएम ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 4 नई चीजें हैं जो बहनों के लिए शुरू करने वाले है, ना उनका उल्लेख भर करूँगा। सबसे पहले जो महिला वित्त विकास निगम मध्यप्रदेश का बना है , उसका सुदृढ़ीकरण करके इससे महिला उद्यम विकास के साथ साथ महिला उद्यमियों के लिए मार्केटिंग डेवलपमेंट एजेंसी के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि बहनें जो चीज़ बनाए उसकी मार्केटिंग भी की जा सके और उसको बेचने के इंतजाम भी किए जा सके। दूसरा महिला स्वयं सहायता समूह, महिला उद्यमी, पीड़ित बहनें और शासकीय योजनाओं की महिला हितग्राही । और बाकी महिलाओं के स्वास्थ्य सहायता महासंघों के माध्यम से।वित्तीय सहायता देने के लिए एक मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष की स्थापना की जाएगी। ₹100 करोड़ की लागत से। तीसरा अपने समूह के प्रशिक्षण के लिए।काउंसिलिंग के लिए कौशल संवर्धन के लिए उत्पादों की पैकेजिंग ब्रांडिंग, मार्केट लिंकेज, डिजिटल मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्किंग के लिए एक नई मुख्यमंत्री महिला उद्यम शक्ति योजना भी लागू की जाएगी। और चौथा जो हमारी बहनें अलग-अलग सामान बना रही। अलग अलग महिला उद्यमी हैं उनके उधम को प्रोत्साहित करने के लिए इंदौर और भोपाल में इंडस्ट्रियल पार्क की उद्योग के पार्क की स्थापना केवल बहनों के लिए की जाएगी ताकि महिला उद्यमी आगे बढ़ सके।