MP बोर्ड ने 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन, जानें जरूरी बातें
एमपी बोर्ड ने 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इसके साथ ही इनके लिए गाइडलाइंस भी मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) द्वारा जारी कर दी गई हैं। कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा 1 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी और कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा 1 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं 01 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी। इस बीच बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल से परीक्षा के बारे में जरूरी जानकारी साझा की और बताया कि जो छात्र इन परीक्षाओं में पास नहीं हो पाते हैं उन्हें एक और मौका दिया जाएगा।
कक्षा 5 वीं व 8वीं वार्षिक परीक्षा दिशा निर्देश
- परीक्षा में उत्तीर्ण न होने वाले छात्रों को विद्यालय द्वारा अतिरिक्त, शिक्षण दिया जाएगा और परीक्षा परिणाम घोषित होने के 2 महीने बाद विद्यार्थी को पुनः परीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा।
- पुनः परीक्षा के मूल्यांकन के उपरांत भी यदि विद्यार्थी सभी विषयों में पास नहीं होता है तो ऐसे विद्यार्थी को उसकी अध्ययनरत कक्षा में ही वापस रोका जायेगा।
- अनुत्तीर्ण विद्यार्थी को कक्षोन्नति प्रदान नहीं की जाएगी।
स्कूल में छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए सावधानी बरतनी होगी। बोर्ड ने बताया कि पहले से कोई गंभीर बीमारी हो तो बच्चे को स्कूल ना भेजें, छात्रों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताएं और कक्षाओं में वेंटिलेशन बढ़ाया जाए।