मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा विकास के मामले में मुझ से भी आगे हैं मंत्री सिलावट

हर विद्यालय में बनेगी बाउंड्रीवाल:- महेन्द्र सिंह सिसोदिया


इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र को आज 69 करोड़ 22 लाख रुपये लागत की सड़क निर्माण की बड़ी सौग़ात मिली। लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने एक अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ निर्माण के लिये भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि विकास के मामले में मंत्री तुलसीराम सिलावट उनसे भी आगे हैं। लगभग 39 साल पहले सिलावट और वे एक साथ मध्यप्रदेश विधानसभा में निर्वाचित होकर पहुँचे थे। उस समय श्री सिलावट में जितनी ऊर्जा थी, आज उससे भी दुगुनी उर्जा के साथ वे काम कर रहे हैं। इस बात का उन्हें बहुत आश्चर्य है। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रति जैसी निष्ठा उनमें है, वह अनुकरणीय है। श्री सिलावट जितना विकास का काम करा ले जाते हैं उतना तो वे स्वयं भी नहीं करा पाते।
मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में चौतरफ़ा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि समूचे मध्यप्रदेश में लगभग 900 सड़कों के उन्नयन और मज़बूतीकरण के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। आने वाले चार महीनों में मध्यप्रदेश की सभी सड़कें बेहद अच्छी स्थिति में हो जाएंगी। मंत्री सिलावट की माँग पर मंत्री गोपाल भार्गव ने सांवेर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सभी सड़कों और भवनों के उन्नयन की माँगों पर स्थानीय अधिकारियों को परीक्षण कर डीआरपी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्यों को देखकर उन्हें हार्दिक प्रसन्नता है। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट में अनूठा राजनैतिक चातुर्य है। सांवेर के लिए उनके मन में काम करने का गहरा जुनून है। उनके कर्मठ और ऊर्जावान नेतृत्व से सांवेर में हर दिशा में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सांवेर क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों और भवनों का काम स्वीकृत किया गया है। यहाँ स्वच्छता मिशन में हर एक गाँव में नालियों को पक्का बनाया जाने का कार्य किया जायेगा है। मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक स्कूल में बाउंड्री वॉल बनाने का निर्णय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। अकेले सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न विद्यालयों में बाउंड्रीवाल बनाने के लिए स्वीकृत की गई है। 

मंत्री सिसोदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदेश सरकार में मनरेगा की मज़दूरी बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्व सहायता समूहों को मज़बूत बनाया जा रहा है। गणवेश तैयार करने का काम भी स्व सहायता समूहों को सौंपा गया है।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज के दिन को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि आज यहाँ उमंग और उत्साह का वातावरण है। आज सड़क का भूमिपूजन किया गया है। उससे लगभग 22 गांवों के ग्रामीण जन लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि क्षिप्रा में एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा घाटों का उन्नयन कराया गया है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पुल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, मेट्रो ट्रेन सभी क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल हुई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि मंत्री श्री सिलावट के सरलता और सहजता एक मिसाल है। और सांवेर में उनकी सक्रियता से विकास के अनेक काम हो रहे हैं। पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री सिलावट के नेतृत्व में सांवेर में विकास का पहिया तेज़ी से घूमा है। यह सड़कों के क्षेत्र में अधिक साधन सम्पन्न बना है। कार्यक्रम में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की दो परियोजनाओं के अंतर्गत 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन का वितरण भी किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us