“डॉक्टरी प्रोफेशन नहीं, एक मिशन है।”सीएम

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय, समत्व भवन में आयोजित कार्यक्रम में सतना मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों वितरण किया और सभी को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त चिकित्सा शिक्षकों से कहा “आप यशस्वी हों, जो आपके पास आएं, वह अपनी तकलीफ दूर कर के जाएं। लोग भगवान के रूप में आप की पूजा करें, आपका मान-सम्मान करें, यही मेरी कामना है।”मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि “डॉक्टर है, तो सब कुछ है।”मध्यप्रदेश में हमने तय किया कि मेडिकल की पढ़ाई में भाषा को कभी बाधा नहीं बनने देंगे…”डॉक्टरी प्रोफेशन नहीं, एक मिशन है।”