मीडिया लोकतंत्र का आधार स्तंभ है,CM शिवराज

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया,सीएम ने कहा विंध्य क्षेत्र के विकास में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है।हमारे साथी, मंत्री राजेंद्र शुक्ला की पहल के कारण ही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर की परिकल्पना की गई और आज वो साकार हो रही है।मैं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, रीवा के सुन्दर, भव्य एवं सुविधायुक्त भवन का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए अत्यंत प्रसन्न हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह संस्थान देश में मीडिया और कम्प्यूटर शिक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। रीवा के मित्रों को बहुत-बहुत बधाई।सीएम ने वहा उपस्थित पत्रकार मित्रों से कहा कि बहुत जल्दी ही मैं भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का भी भूमिपूजन करने वाला हूं।मीडिया लोकतंत्र का आधार स्तंभ है, उसको आगे बढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।