शिवराज कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिली
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक मंत्रालय के सभाकक्ष में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ प्रारंभ हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के बाद कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केबिनेट बैठक में हुए निर्णय की जानकारी दी उन्होंने बताया कि।
सरकारी कर्मचारियों को चतुर्थ सेवामान वेतनमान का लाभ
कैबिनेट में कर्मचारियों और छात्रों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। 35 साल की सेवा पूरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को चतुर्थ सेवा मान वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। 1 जुलाई 2023 से उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
6 नए आईटीआई शुरू करने को भी मंजूरी
वही सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 6 नए आईटीआई शुरू करने को भी मंजूरी प्रदान की गई है। जबलपुर के सिहोरा के अलावा कटनी के कैमोर, छतरपुर के बिजावर , निवाड़ के जेरोन, सीधी के रामपुर नैकिन और धार के तिलगारा में नए आईटीआई खोले जाएंगे।6 नए आईटीआई के लिए 114 प्रशिक्षकों 44 प्रशासन के पदों को मंजूरी दी गई है।
युवक कला और प्रशिक्षण फेलोशिप को मंजूरी
युवक कला और प्रशिक्षण फेलोशिप को मंजूरी दी गई है। इसके तहत अब 1000 युवा कलाकारों को ₹10000 महीने उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसी के साथ मुद्रा योजना में नवीनीकरण की गई मौजूदा इकाइयों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ मिलेगा।
शासकीय पॉलिटेक्निक होशंगाबाद में 4 नए पाठ्यक्रम मैकेनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शुरू किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश में दूरसंचार अधोसंरचना के कार्यों में तेजी लाने के लिए दूरसंचार विभाग के 2023 के दिशा-निर्देश के मुताबिक प्रस्ताव को मंजूरी