मध्यप्रदेश शांति का टापू है, गरीब को परेशान करने वाले पर बुलडोजर चढ़वा दिया जाएगा- CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्व-रोजगार योजनाओं के स्वीकृति-पत्रों का वितरण और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होनें कहा कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करना केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राज्य में हमारी सरकार का लक्ष्य है। हमने पिछले दो महीनों में 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा है। आज आज 3.33 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
सरकारी नौकरी रोजगार का एक मात्र साधन नहीं
सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी नौकरी रोजगार का एकमात्र साधन नहीं है। मध्यप्रदेश सरकर ने उद्यम क्रांति योजना बनाई है। इसके अंतर्गत हर साल कम से कम 1 लाख युवाओं को 1 लाख से 50 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। आज विंध्य का गेहूँ पंजाब को मात दे रहा है। मैं व्यापारियों को आमंत्रित करता हूँ, पूरी दुनिया में मध्यप्रदेश के गेहूँ की डिमांड है। हम इसका निर्यात करने का प्रयास कर रहे हैं।
उद्योगों के मामले में भी मध्यप्रदेश को देश में नंबर बनाएगे
सीएम ने रोजगार की बात करते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को अपना काम-धंधा चलाने के लिए बिना ब्याज का रु. 10,000 का ऋण लगातार दिया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि हम हर महीने 2 लाख बेटे-बेटियों को रोजगार देंगे। मैं मध्यप्रदेश के नागरिकों को आश्वस्त करता हूँ कि कृषि के बाद अब उद्योगों के मामले में भी मध्यप्रदेश को देश में नंबर वन बना देंगे। मध्यप्रदेश में अब सीएम राइज़ स्कूल खोले जा रहे हैं। ये शासकीय स्कूल प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर होंगे। इसमें सामान्य परिवार के बच्चे भी पढ़ेंगे।
मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में
सीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में जनता को जागरूक करते हुए कहा कि हम मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी माध्यम में करवाने वाले हैं। यह देश में पहली बार हो रहा है। बच्चे किसी भी वर्ग या समाज के हों, वो अगर मेधावी होंगे और बड़े संस्थानों में उनका चयन होगा, तो हम उनकी फीस भरवाएंगे। हमने मेधावी विद्यार्थी योजना फिर शुरू करने का निर्णय लिया है।
एमपी को अनेक योजनाओं की सौगात
सीएम ने जनता को अनेको तोहफे देते हुए एक एक योजना को गिनाया जो जनता के लिए बनाई हैं। उन्होंने कहा किमध्यप्रदेश में गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 किलो राशन मुफ़्त और अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 1 रुपये प्रति किलो की दर से 5 किलो राशन दिया जा रहा है। कोई भी भूख नहीं सोएगा। मध्यप्रदेश में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाकर दिए जा रहे हैं और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उनका इलाज भी किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना फिर प्रारंभ हो रही है। बुजुर्गों को रेल से यात्रा करवाई जा रही है। जरूरत पड़ी तो उन्हें हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन करने भेजेंगे।हमारी स्वसहायता समूह की बहनें बहुत अच्छा काम कर रही हैं। चाहे वह यूनिफ़ॉर्म बनाने का कार्य हो, या पोषण आहार बनाने का काम हो। हम अधिक से अधिक महिलाओं को स्वसहायता समूहों से जोड़ रहे हैं। आज उद्योग और रोजगार के लिए हवाई सुविधा का विस्तार बहुत जरूरी है। रीवा के एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मध्यप्रदेश सरकार हर औपचारिकता पूरी कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आह्वान किया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक जिले में अमृत सरोवर बने। रीवा संकल्प ले कि जिले में हम 75 तालाब बनाकर देंगे।
मध्यप्रदेश शांति की टापू है- सीएम
चेतावनी के साथ सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में अगर कोई भी दबंग या बदमाश किसी भी गरीब को परेशान करेगा, उस पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। विंध्य हो, चाहे मध्यप्रदेश हो, यह शांति का टापू है। पूरे मध्यप्रदेश में आज जिन 3.33 लाख बेटे-बेटियों को रोजगार मिला है, उन्हें मैं शुभकामना देता हूँ, बधाई देता हूँ।