वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा के नेतृत्व की देशभर में सराहना, मप्र का भाजपा संगठन देश मे अव्वल
भोपाल। मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के नेतृत्व की देशभर में सराहना हो रही है। हाल ही में राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुई भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में मध्यप्रदेश भाजपा संगठन अपने काम की वजह से पूरे समय चर्चा में रहा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडी शर्मा के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के भाजपा संगठन से अन्य प्रदेशों के संगठन को भी सीखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश संगठन ने जो काम किये हैं उन्हें सभी प्रदेशों में लागू किया जाएगा।
बता दें कि मप्र भाजपा कीबूथ विस्तारक योजना की सभी ने सराहना की। इस मौके पर वीडी शर्मा ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से राष्ट्रीय पदाधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने पार्टी के पितृ पुरुष श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाए जाने और बूथ विस्तारक योजना की जानकारी दी। वीडी शर्मा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर समितियों का गठन किया गया है। साथ ही संगठन एप के माध्यम से बूथ का डिजिटलाइजेशन किया गया है। बूथ के सभी पदाधिकारियों का डाटा संगठन एप पर उपलब्ध होगा। मध्यप्रदेश के 95 प्रतिशत बूथ डिजिटल हो चुके है। जिसको लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने प्रदेश संगठन की जमकर तारीफ की । साथ ही वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा ने नई पीढ़ी के साथ पुरानी पीढ़ी के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश का भाजपा संगठन देश में सबसे मजबूत संगठन बनकर सामने आया है। इसके अलावा यहाँ पर सत्ता और संगठन में हमेशा से बेहतर समन्वय का आभाव रहता था लेकिन वीडी शर्मा की सर्व समावेशी कार्यपद्धति की वजह से सत्ता और संगठन में भी बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है। संगठन से जुड़े सभी निर्णयों में पार्टी के वरिष्ठों की सलाह को भी महत्व दिया जा रहा है। यही वजह है कि वीडी शर्मा के 2 साल के कार्यकाल में अभी तक किसी भी तरह का कोई विरोध सामने नहीं आया है।