जानें…..शिवराज कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई तथा महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठक में प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड के गठन का निर्णय हुआ है।
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट में संत रविदास स्व-रोजगार योजना को मंजूरी दी गई है। योजना में 1 लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन व्यवसाय के लिए दिया जाएगा। डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना को भी मंजूरी दी गई है। स्व-रोजगार के लिए 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में घूमंतू एवं अर्द्ध- घुमंतू जनजाति विभाग का नाम बदलकर विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध- घुमंतू कल्याण विभाग करने का निर्णय लिया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल की स्थापना एवं नवीन पदों को सृजन करने की मंजूरी कैबिनेट द्वारा दी गई है। आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए जुर्माना राशि को 5 हजार रुपए से घटाकर 1 हजार रुपए किया गया है।
कैबिनेट में लिए गए महत्त्वपूर्ण फैसले
- प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड के गठन का निर्णय हुआ।
- संत रविदास स्व-रोजगार योजना को मंजूरी दी गई है। योजना में 1 लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन व्यवसाय के लिए दिया जाएगा।
- डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना को भी मंजूरी दी गई है।
- स्व-रोजगार के लिए 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
- घूमंतू एवं अर्द्ध- घुमंतू जनजाति विभाग का नाम बदलकर विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू कल्याण विभाग करने का निर्णय लिया गया।
- दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल की स्थापना एवं नवीन पदों को सृजन करने की मंजूरी कैबिनेट द्वारा दी गई है।
- आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए जुर्माना राशि को 5 हजार रुपए से घटाकर 1 हजार रुपए किया गया।