कश्मीरी पण्डित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या, हालात बिगडे़
गुरुवार को बड़गाम जिले के चन्दूरा गांव में स्थित तहसीलदार कार्यालय में में आतंकियों ने घुसकर को राहुल भट्ट को गोली मार दी। आतंकियों ने पहले राहुल से उसका नाम पूछा फिर गोली मार दी। वजह यह है कि वह अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित थे। कश्मीर में राहुल भट की हत्या के बाद घाटी में कश्मीरी पंडितों का गुस्सा उबाल पर है। केंद्र द्वारा कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने की कोशिश से हिन्दू समुदाय में एक डर देखा जा रहा है।
भट को प्रवासियों के लिए विशेष नियोजन पैकेज के तहत 2010-11 में सरकारी नौकरी मिली थी। मृतक के पिता बिटा भट ने जम्मू के बाहरी इलाके में दुर्गानगर स्थित अपने आवास पर कहा कि उसका शव तुरंत वापस किया जाना चाहिए और इस हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान करने के लिए जांच के आदेश दिए जाएं।” इस घटना के बाद भट के आवास पर शोक जताने वालों का तांता लग गया।