KamalNath का बड़ा बयान, कहा- मैं MP काँग्रेस के किसी भी पद पर रहने का इच्छुक नहीं हूँ
पांच राज्यों में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नई रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का एक बयान सामने आया है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि मैंने कोई पद के लिए अप्लाई नहीं किया था।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने पूछा कि कमलनाथ जी आपके पास नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष दोनों पद आपके पास हैं तो आपको नहीं लगता एक पद किसी और को दे देना चाहिए तो कमलनाथ ने जबाब दिया कि मैं तो खुद किसी भी पद पर रहने का इच्छुक नहीं हूँ। मैंने तो किसी पद के लिए अप्लाई नहीं किया था। 2018 में भी मध्यप्रदेश काँग्रेस का अध्यक्ष बनने की अर्ज़ी नहीं दी थी। मैं तो दो साल से नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष हूँ।
इसके बाद जब कांग्रेस से अलग बना G23 दल के सवाल पर कमलनाथ ने बयान दिया सभी से मेरा सम्पर्क है ,वर्षों हमने साथ में काम किया हुआ है। उनकी सभी माँग मान ली गयी है , चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है।सारी चीजें जल्द सामने आयेगी।