कलियासोत नदी का पुल धसकने का मामला: अब ठेकेदार को अपने खर्चे से करवाना होगा पुल का पुनर्निर्माण
- निर्माण एजेंसी तथा कंसलटेंट ब्लैक लिस्टेड, इंजीनियर को किया गया निलंबित
भोपाल। भोपाल-जबलपुर NH-12 पर गोहरगंज से भोपाल के बीच कलियासोत नदी पर बने पुल के धसकने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में प्रबंधक, इंजीनियर एसपी दुबे को मंत्री गोपाल भार्गव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं अब 4 माह के अंदर पुल का पुनर्निर्माण ठेकेदार को अपने स्वयं के खर्च से करवाना होगा।
मंत्री गोपाल भार्गव ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए तत्कालीन जिला प्रबंधक पवन अरोरा और सहायक महाप्रबंधक डीके जैन के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुल की डिजाइन एवं निर्माण करने वाली कम्पनी सीडीएस इण्डिया लिमिटेड तथा प्रोजेक्ट कंसलटेंट टीम इंजीनियर को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। अब नुकसान की भरपाई संबंधित निर्माण एजेंसी से कराई जाएगी। यातायात निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए अब 8 लेन के स्थान पर 4 लेन से वाहनों की आवाजाही बहाल की गई है।
आईआईटी रुड़की की टीम करेगी जांच
मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया की घटना की जानकारी लगते ही मैंने तत्काल अधिकारियों को मौके पर रवाना कर दिया है। मामले में लापरवाही पाए जाने पर ईंजीनियर को निलंबित किया गया है। पुल की डिजाइनिंग और समेत अन्य चीजों की भी जांच करवाई जाएगी।