जीविताशा फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
भोपाल। रविवार को मरीजों के लिए रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से रुचि लाइफ़स्केप होशंगाबाद रोड के पास जीविताशा फाउंडेशन के द्वारा सहयोग समूह एवं गांधी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया गया। रक्त क्रांति रक्तदान शिविर में 30 यूनिट ब्लड समाजसेवी रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें, शिविर का शुभारंभ विवेक पाटीदार, विशाल,पिंटू ,गौरव, उमेश जादव, सृजितजैन, ऋषभ जैन, अमित, शिवम साहू, पलाश ने किया। शिविर में फाउंडेशन के सचिव कार्तिक जैन ने बताया कि कुपोषित एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए रक्त दाताओं को रक्तदान समय-समय पर करते रहना चाहिए।
दरअसल, थैलेसीमिया एक तरह की बीमारी है जिसमें बच्चों को लगभग 10 से 15 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है। इन थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के लिए जीवन देने की एक पहल यह रक्तदान शिविर है।