पश्चिम बंगाल में पिकअप में करंट फैलने से 10 कांवड़ियों की मौत, गंभीर रूप से झुलसे 16 कांवडियों का इलाज जारी
- पिकअप में लगे जनरेटर से करंट फैलने की बात आ रही है सामने
पश्चिम बंगाल। कूच बिहार में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई। एक पिकअप में अचानक करंट फैलने से उसमें सवार 26 लोगों को जोरदार करंट लग गया था। हादसे में 10 कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह सभी कांवडिए जलपेश में भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि एक लोडिंग पिकअप में सवार होकर कांवडिए जलपेश जा रहे थे। रविवार रात करीब 12 बजे जैसे ही वह मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर पहुंचे। तभी अचानक पिकअप में करंट फैल गया। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण पिकअप में करंट फैला था, जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था। गंभीर रूप से झुलसे 16 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सभी कांवड़िए सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया है।