नीति आयोग की रैंकिंग में एमपी में बड़वानी और छतरपुर अव्वल, देशभर में मिला दूसरा और तीसरा स्थान
- योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के आधार पर बड़वानी और छतरपुर ने हासिल की उपलब्धि
भोपाल। हाल ही में नीति आयोग द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर जारी की गई रैंकिंग में मध्यप्रदेश के बड़वानी और छतरपुर जिले अव्वल रहे हैं। वहीं देशभर में पहला स्थान आंध्र प्रदेश के कड़प्पा जिले को मिला है।
नीति आयोग ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन और कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जिलों का डाटा तैयार किया है। इसी के आधार पर विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ने पर बड़वानी को देशभर में दूसरा स्थान जबकि छतरपुर को तीसरा स्थान मिला है। प्रशासन स्तर पर जिलों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार की गई थी, जिस पर चलकर ही प्रदेश ने यह उपलब्धि हासिल की है।