पार्टनर बनाने के नाम पर इंटीरियर डिजाइनर ने की पौने 6 लाख की धोखाधड़ी, माड्यूलर किचन बनवाने के दौरान हुई थी बुजुर्ग की आरोपी से पहचान
भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी से धोखाधडी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक इंटीरियर डिजाइनर ने अपने बिजेनस में पार्टनर बनाने के नाम पर करीब पौने 6 लाख रूपए ले लिए और बाद में पैसे लौटाने से मुकर गया। पुलिस ने धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक लालघाटी निवासी 65 वर्षीय अवधैश गुप्ता ने कुछ समय पहले इंटीरियर डिजाइनर राजकिशोर सिंह से अपने घर पर मॉड्यूलर किचन बनवाया था। राजकिशोर का एमपी जोन-2 स्थित आरके टॉवर में ऑफिस है। किचन के काम के सिलसिले में दोनों की कई बार मुलाकात हुई । राजकिशोर ने बुजुर्ग अवधैश को अपने बिजनेस में पार्टनर बनने के प्रस्ताव दिया और कहा कि मुनाफा आधा-आधा बांट लिया करेंगे। जिसके बाद 25 फरवरी 2021 को दोनों के बीच बिजनेस पार्टनर बनने को लेकर अनुबंध हो गया। इस दौरान कई बार में राजकिशोर ने अवधैश से करीब 5 लाख 85 हजार रूपए ले लिए। जब काफी दिनों तक अवधैश को अपना प्रॉफिट शेयर नहीं मिला तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। पैस वापस नहीं देने पर अवधैश ने शुक्रवार को मामले की शिकायत एमपी नगर थाने में दर्ज कराई।