FLAT दिलाने के नाम पर फर्जी अलॉटमेंट रसीद थमाकर निगमकर्मी ने गार्ड से ऐंठे सवा 5 लाख रूपए
- 6 साल तक आरोपी देता रहा फ्लैट दिलाने का आश्वासन
भोपाल। अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में एक सिक्योरिटी गार्ड से सवा 5 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी निगम कर्मचारी ने गार्ड को सरकारी योजना के तहत दो फ्लैट दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लिया था। पैसे लेने के बाद आरोपी ने फ्लैट अलॉटमेंट के नाम पर कुछ फर्जी रसीदें भी गार्ड को दी थी।
पुलिस के मुताबिक मिसरोद निवासी 62 वर्षीय हरिप्रकाश गौतम प्राइवेट गार्ड हैं। वर्ष 2015 में उन्होंने JNNURM योजना के तहत फ्लैट के लिए आवेदन दिया था। कुछ दिन बाद पंचशील नगर निवासी विजय पाटिल उनके घर पहुंचे और कहा कि वह उन्हें जल्द से जल्द फ्लैट दिलवा सकता है। उसने अपने साथी दिनेश मिश्रा की मदद से दो फ्लैट दिलाने के नाम पर हरि प्रकाश से 5 लाख 20 हजार रूपए ले लिए। विजय नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। साल भर बाद जब हरिप्रकाश फ्लैट अलॉटमेंट की रसीद लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि दोनों रसीदें फर्जी हैं। काफी प्रयास करने के बाद भी जब पैसे वापस नहीं मिले तो बुधवार सुबह उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया।