बेंगलुरू में CM शिवराज ने निवेशकों को MP में इंवेस्ट करने के लिए दिया खुला निमंत्रण, जानिए क्या कहा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेंगलुरू में ‘मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं’ को लेकर आयोजित सेमीनार में निवेशकों से बातचीत की। इस दौरान अगले साल जनवरी में इंदौर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया। अपने भाषण में उन्होंने मध्यप्रदेश की विशेषताओं से लेकर वहां इन्वेस्ट करने की प्रेरणादायक पहल की।

बीमारू राज्य को बेहतर राज्य बना दिया

सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश पहले बीमारू राज्य था। हमने यहाँ विकास की गंगा बहाई है, सड़कों का जाल बिछाया है। मध्यप्रदेश के गाँव-गाँव में भी हमने पूरी कनेक्टिविटी दी है। अब गाँव में ही नहीं, खेत तक सड़क हम बना रहे हैं। हम अमरकंटक से लेकर झाबुआ-अलीराजपुर तक नर्मदा एक्सप्रेस वे बना रहे हैं, इसके दोनों तरफ इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेंगी।

MP में डाकू रहेंगे या शिवराज

सीएम ने किस्सा सुनाते हुए कहा पहले मध्यप्रदेश के डाकुओं पर फिल्में बनती थीं, आज डाकू साफ हो गए हैं। मैंने मुख्यमंत्री बनते ही तय कर दिया था कि मध्यप्रदेश में या तो मैं रहूँगा, या डाकू। सारे डाकू या तो गिरफ्तार कर लिए गए, या तो मार दिए गए।

अन्न का भंडार बना मध्यप्रदेश

सीएम ने शरद पवार का किस्सा सुनाते हुए कहा हमारे पास मध्यप्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक है। इनवेस्टमेंट के लिए हम कहाँ-कहाँ कनेक्ट कर सकते हैं, हम यह कोशिश कर रहे हैं। जितनी भी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नई व्यवस्था बनाई जाए, हम बना रहे हैं। जब शरद पवार जी कृषि मंत्री थे, तब मैंने उनसे कहा था कि हमें गरीबों को राशन देना है, इसके लिए हमारा कोटा बढ़ा दिया जाए। तब उन्होंने कहा था कि आप प्रोक्योरमेंट तो कर नहीं पाते हो। उस समय मैंने ठान लिया था कि मध्यप्रदेश में हम अन्न के भंडार भर देंगे। पहले मध्यप्रदेश में सिंचित क्षेत्र 7.5 लाख हेक्टेयर था, आज यह हमने बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर कर दिया है। गेहूँ के उत्पादन के मामले में हमने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है। मध्यप्रदेश का शरबती गेहूँ एमपी व्हीट के नाम से प्रसिद्ध है। हमारा बासमती चावल अमेरिका और कनाडा में धूम मचा रहा है। अब हम वैल्यू एडीशन करना चाहते हैं।

सीएम ने आगे कहा कि पहले कहा जाता था कि मध्यप्रदेश में बिजली आती कम है, जाती ज्यादा है। आज हम पावर सरप्लस स्टेट हैं, हमारे यहाँ 24/7 बिजली की उपलब्धता है। अब हम सोलर एनर्जी पर ध्यान दे रहे हैं। मुझे बताते हुए गर्व है कि इस साल मध्यप्रदेश की विकास दर 19.76% है। GSDP मध्यप्रदेश की साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये होती थी, आज 11 लाख करोड़ रुपये के पार हो गई है। प्रधानमंत्री जी ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी 2026 तक बनाने की बात की है। हमने तय किया है कि इसके लिए मध्यप्रदेश 550 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा।

जब बोले सीएम मैं यहां कविता कहने के लिए नहीं आया

सीएम ने कहा कि कोविड के दौर में मध्यप्रदेश के फार्मा सेक्टर ने दुनिया में दवाई की आपूर्ति की। आईटी के सेक्टर में हम तेजी से बढ़ रहे हैं। इन्वेस्टर्स के लिए मध्यप्रदेश पहली पसंद है। हमारे पास लाइमस्टोन है, कोयला है, अन्य खनिज पदार्थ हैं। मध्यप्रदेश सेंट्रली लोकेटेड है, तो यहाँ से हम उत्तर, पश्चिम, उत्तर दक्षिण, कहीं भी जा सकते हैं। हमारी हर सेक्टर के लिए प्रोग्रेसिव पॉलिसी है और यह इन्वेस्टर फ़्रेंडली भी है। अगर कोई अच्छा प्रपोज़ल आता है तो हम इसे कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। हमें टारगेट पूरा करना है और जॉब क्रियेट करना है। मैं यहाँ कोई कविता कहने नहीं आया हूँ और न ही खानापूर्ति के लिए आया हूँ। हम आपके बीच जिद, जुनून और जज़्बा लेकर आये हैं।

इनवेस्टर्स के लिए MP में जमीन की कोई कमी नहीं

सीएम ने खुला आमंत्रण देते हुए कहा कि आपको जमीन चाहिए तो हमारे पास 1.22 लाख एकड़ का लैंड बैंक है जिसे हम सीधे आपको दे सकते हैं। आपको पानी चाहिए, हमारे पास पर्याप्त पानी है, आपको पावर चाहिए, हम पावर सरप्लस स्टेट हैं। आपको स्किल्ड मैन पावर चाहिए, तो हमारे पास ग्लोबल स्किल पार्क है, जिससे हम आपको मैन पावर दे सकते हैं। हमारा मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहाँ महिलाएँ और बेटियाँ तीन शिफ्ट में भी काम कर सकती हैं। हमने लेबर लॉज़ में सुधार किए हैं, जिससे यहाँ ज़ीरो मैन डेज़ लॉस है। यहाँ कर्मचारियों का आंदोलन नहीं होता है। हमारी ब्यूरोक्रेसी है, हमने तय किया है कि अगर कोई अफसर किसी के काम में देरी करेगा, तो उस पर जुर्माना लगेगा और उसी जुर्माने से भरपाई भी होगी।

सीएम ने दिया घूमने का निमंत्रण

सीएम ने आखिर में कहा कि मैं केवल सीएम नहीं हूँ सीईओ हूँ। हम देश के हित में भी काम करेंगे और इंडस्ट्री के हित में भी काम करेंगे। हमारी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 11 और 12 जनवरी को इंदौर में आयोजित है। अगर आपको निवेश करना हो तो आप निवेश करने आइए और घूमने आना है तो घूमने भी आइए, आपका दिल से स्वागत है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us