पुलिस के अफसरों और जवानों के सीने पर मेडल लगाकर मुझे गर्व होता है- मुख्यमंत्री शिवराज


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
जब कोई नहीं था सड़कों पर, पुलिस जवान सेवा कर रहे थे लोगों के जीवन बचा रहे थे देशभक्ति और जन सेवा के भाव का अक्षरश: क्रियान्वयन देखा गया। कई जवान और पुलिस अफसर शहीद भी हो गए। यह मध्य प्रदेश पुलिस का उजला पक्ष है जिस पर मैं सार्वजनिक रूप से गर्व कर सकता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे सिंहस्थ के समय का एक फोटो याद आ जाता है जब एक अम्मा को अपने दोनों हाथों से पायदान बनाकर ट्रेन में चढ़ाते पुलिस जवान का फोटो देखा गया था।
रुस्तम जी जैसे लोगों को पूरा देश याद करता है।
बीएसएफ को सुरक्षा की दीवार बनाया ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाते मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि मध्य प्रदेश पुलिस का पूरे देश में अलग नाम है इसके अनेक उदाहरण हैं।
पंजाब में आतंकवाद का सामना करने वाले गिल साहब को कौन भूल सकता है।
आज भी डोभाल साहब की सेवाएं दुनिया जानती है।
देश की सुरक्षा और जनता की सेवा में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान है।
मध्य प्रदेश का इतिहास देखें तो हमारे अफसरों ने पूरे देश में नाम कमाया।
कश्मीर में भी, मध्य प्रदेश पुलिस गई। यही नहीं पंजाब हो, पूर्वोत्तर हो जहां जरूरत पड़ी प्रदेश के जवान और अफसर गए।
शानदार सफलता प्राप्त की देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें।
हमारे पुलिस फोर्स ने डकैत समस्या को खत्म किया।
पुलिस के अफसरों और जवानों के सीने पर मेडल लगाकर मुझे गर्व होता है।
नक्सलवाद के नियंत्रण में भी प्रभावी कार्य हुआ है।
अपराधिक तत्वों की कमर तोड़ना जरूरी है 23,000 एकड़ जमीन दबंगों से छुड़वाई गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us