छत पर तिरंगा लगाने चढ़े अस्पताल संचालक का फिसला पैर, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत

भोपाल। स्वतंत्रता दिवास के दिन अस्पताल की छत पर तिरंगा झंडा लगाने चढ़े अस्पताल संचालक की करंट लगने से मौत हो गई। वह लोहे की राजराड पर झंडा बांधकर छत पर चढ़े थे। वहां पानी भरा होने के कारण पैर स्लीप होने से वह अनबैलेंस हुए और लोहे की राड पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। अस्पताल संचालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर चले इलाज के बाद उन्होंने दम तोड दिया।
अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि 37 वर्षीय अंशिल राजन पिता राजन जाॅन न्यू-शारदा नगर में रहते थे। उनके पिता डाॅ राजन शहर के चर्चित डॉक्टर हैं अंशिल उनके इकलौते पुत्र थे। काफी समय तक बेंगलोर स्थित एक आईटी कंपनी में जाॅब करने के बाद अंशिल ने मार्च 2022 में अयोध्या नगर में प्लस वन केयर अस्पताल खोला था। वह अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पत्नी दिपाली और 4 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे वह 20 फिट लंबी लोहे की राड पर तिरंगा झंडा बांधकर छत पर काॅलम के पास लगाने गए थे।
स्टाफ की मदद से पति को पत्नी लेकर पहुंची अस्पताल
छत पर बारिश का पानी जमा होने और फिसलन होने के कारण अंशिल का पैर स्लीप हो गया। वह अनबैलेंस हुए और उनके हाथ में पकड़ी हुई राॅड पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। छत पर शार्ट सर्किट और किसी के गिरने की आवाज सुनकर पत्नी उपर पहुंची और देखा की अंशिल बेहोश पडे़े थे। वह अस्पताल स्टाफ की मदद से उन्हें नीचे उतारकर लाई और स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर पास ही स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची वहां कुछ देर चले इलाज के बाद अंशिल की मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।