हिट एंड रन केस: भोपाल में तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को उडाया, एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर
भोपाल। राजधानी में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बागसेवनिया थाना क्षेत्र के होशंगाबाद रोड पर गस्त कर रहे चार पुलिसकर्मियों की ओर एक युवक ने तेज रफ्तार कार दौडा दी। कार को तेजी से अपनी तरफ आता देख तीन पुलिसकर्मियों ने सर्विस रोड की दूसरी तरफ भागकर अपनी जान बचाई। इस बीच कार चालक ने एक पुलिसकर्मी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।
एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि बागसेवनिया थाने के आरक्षक धर्मराज मीणा और राकेश मेहरा रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात नाइट डयूटी पर तैनात थे। रात करीब 3:15 बजे दोनों नारायण नगर के समीप सर्विस रोड पर थाने के ही दो पुलिसकर्मियों से बात करने रुके। इस बीच सामने से एक कार अनियंत्रित गति से उनकी तरफ आई। कार को देखते ही धर्मराज ने साथी पुलिसकर्मियों को चिल्लाकर हटने के लिए कहा। तीनों पुलिसकर्मियों ने सर्विस लेन की दूसरी तरफ कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन कार ने आरक्षक धर्मराज को अपनी चपेट में ले लिया। कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि टक्कर होते ही करीब 20 मीटर तक वह धर्मराज को घसीटते हुए अपने साथ ले गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने धर्मराज को इलाज के लिए पास ही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किराए से कार लेकर निकला था युवक
घटनास्थल और आसपास से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उक्त कार जप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कार को 2 दिन के लिए किराए पर लेकर आया था। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया का कहना है कि कार मालिक से मिले दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।