कांग्रेस के जमाने में हैण्डपंप मुश्किल थे और हमने नर्मदा मैया का जल घर-घर पहुंचाया। सीएम
सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम बायां में विकास पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में ₹26 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया और ग्राम बायां, जिला सीहोर में महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की मुख्यमंत्री ने कहा स्कूल में गड्ढों को भरकर समतलीकरण का काम किया जाएगा।नाले के रिटर्निंग वॉल और पट्टीकरण का काम होगा।कचरा संग्रहण वाहन की व्यवस्था की जाएगी।सामुदायिक भवन बनाया जाएगा और हायर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स की क्लास शुरू होगी।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहनों और भाइयों…आपके आशीर्वाद से मुझे ताकत मिली है, जिससे मैं निरंतर जनता की सेवा के काम कर रहा हूं।मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस के जमाने में हैण्डपंप भी मुश्किल से लगाये जाते थे और हमने नर्मदा मैया का जल घर-घर पहुंचाने का काम किया।
मध्यप्रदेश में भर्ती का अभियान लगातार जारी रहेगा। सरकारी नौकरियों में अभी 1 लाख भर्तियां हो रही हैं, इसके बाद 50 हजार भर्तियां और होंगी।
जो बच्चे अपना काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए “मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति” योजना है।
“मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना भी शुरू की है, इसमें बच्चे काम सीखेंगे और ₹8,000 से लेकर ₹10,000 तक कमाएंगे भी।मुख्यमंत्री ने कहा मेरी बहनों, मैंने आपकी तकलीफों को देखते हुए योजनाएं बनाईं…मुख्यमंत्री लाड़ली बहना” मेरी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इसके साथ ही मेरी कोशिश है कि काम करने वाली प्रत्येक बहन की आमदनी कम से कम ₹10,000 महीना हो।व्यक्ति के पास पैसा हो, तो आत्मविश्वास भी बढ़ा रहता है।
“लाड़ली बहना” योजना के माध्यम से हमने बहनों को पैसा नहीं, आत्सम्मान और आत्मविश्वास देने का काम किया है।